बर्फबारी में फंसे पर्यट वाहनों को सुरक्षित निकाला एस एस बी के जवानों ने।

दिनांक 28.11.24 को पर्यटक वाहन क्रमांक SK-01.J-2522 जो कि वाहिनी के प्रभाव क्षेत्र में रोंगली से होते हुए धूपीधारा गाँव की तरफ जा रही थी, जिसमें कुल 10 पर्यटक (पुरुष-05, महिला-03 और बच्चे-02) उपस्थित थे । वाह्य सीमा चौकी धूपीधारा से लगभग 1.5 किलो मीटर की दूरी पर बर्फबारी होने के कारण उक्त पर्यटक वाहन फिसल कर रास्ते के किनारे खाई की तरफ लटक गया जिसके कारण ट्रैफिक लगने लग गया ।
बाह्य सीमा चौकी धूपीधारा को इसकी सूचना प्रातः 08:40 बजे के लगभग, मिलते ही सीमा चौकी प्रभारी की तत्परता से जवानों ने घटना स्थल पर पहुँच कर उक्त वाहन में उपस्थित पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं वाहन को रास्ते पर लेकर आये । तदुपरांत ट्रैफिक जाम को हटाकर रास्ते को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया । सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के उद्देश्य वाक्य को चरितार्थ करते हुए इस बचाव और राहत कार्य करने के कारण स्थानीय लोग और उक्त वाहन के पर्यटकों ने भूरि भूरि सराहना की ।

By News Pratibeemba

News around the World

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *